
शाहिद कपूर अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) सिल्वर स्क्रीन पर अश्वत्थामा (Ashwatthama) का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) ने इम्मोर्टल आफ अश्वत्थामा (Immortal of Ashwatthama) बनाने की घोषणा की थी और उनका इरादा विक्की कौशल को अश्वत्थामा की भूमिका में लेने का था। लेकिन बजट की दिक्कतों की वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
चर्चा है कि वासु भगनानी (Vasu Bhagnani) और जैकी भगनानी (jackky bhagnani) इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को फिल्म के लिए पहले ही साइन कर लिया गया है।यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत पर आधारित है और गुरु द्रोणाचार्य (Dronacharya) के पुत्र अश्वत्थामा (Ashwatthama) की जिंदगी को चित्रित करेगी।अश्वत्थामा के पात्र को निभाने के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को गहन शारीरिक प्रशिक्षण से गुजरना होगा।
फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। यदि सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग अगले साल अगस्त मे आरंभ होने की संभावना है। फिल्म के निर्देशन की कमान कन्नड़ फिल्ममेकर सचिन रवि को सौंपी गई है।