मुंबई, (आसिफ खान) । पठान की शानदार कामयाबी के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जवान (Jawan) सात सितंबर को रिलीज होगी।
पठान शाहरूख खान (ShahRukh Khan) इन दिनों एटली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म जवान (Jawan) में काम कर रहे हैं, फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं।
जवान (Jawan) फिल्म का नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है जवान के पोस्टर में एक आदमी को भालेनुमा चीज लेकर आसमान से कूदते हुए देखा जा सकता है। उसके पूरे जिस्म पर बैंडेज बांधी गई है ।
The Kerala Story : चर्चा से विवाद तक
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से इंस्पायर्ड है, जो कमल हासन की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ रीमेक थी।
अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने इन फिल्मों बाप और बेटे का डबल रोल किया था। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में बाप और बेटे के डबल रोल करते नजर आएंगे।
प्रोड्यूसर गौरी खान की फिल्म जवान में शाहरूख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका होगी।
एटली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में 07 सितंबर 2023 को रिलीज होगी जिसका शाहरुख खान के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
Shah Rukh Khan’s ‘Jawan’ inspired by Amitabh Bachchan’s film
Breaking, Bollywood,ShahRukh Khan Jawan,Amitabh Bachchan, Shah Times,शाह टाइम्स ,Atlee, Gauri Khan