लगातार शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई। अमेरिका (America) में पहली तिमाही में आर्थिक विकास (Economic development) के उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़े आने और रोजगार बढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 803.14 अंक अर्थात 1.26 प्रतिशत की उड़ान भरकर 64,718.56 अंक नए शिखर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 216.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी लेकर 19,189.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत चढ़कर 28,776.20 अंक स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 32,602.14 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई (BSE) में कुल 3648 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1952 में लिवाली जबकि 1557 में बिकवाली हुई वहीं 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 10 में गिरावट रही।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

विश्लेषकों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अमेरिका (America) का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर दो प्रतिशत पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिका में बेरोजगारी की दर में भी कमी आई है। इससे दुनिया के आर्थिक मंदी में फंसने का खतरा कम हुआ है। इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई जिससे बीएसई के 18 समूहों में तेजी का रुख रहा।

इस दौरान सीडी 0.85, वित्तीय सेवाएं 0.94, इंडस्ट्रियल्स 1.31, आईटी 2.34, ऑटो 1.82, बैंकिंग 0.79, कैपिटल गुड्स 1.73, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.46, तेल एवं गैस 0.69, रियल्टी 0.50 और टेक समूह के शेयर 2.13 प्रतिशत उछल गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69, जर्मनी का डैक्स 1.14 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.14 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 प्रतिशत गिर गया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here