रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली (Rae Bareli) के शिवगढ़ (Shivgarh) इलाके में महिला सभासद का शव गुरूवार सुबह अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। सभासद के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह (Naveen Kumar Singh) ने बताया कि शिवगढ़ की महिला सभासद आरती रावत ( Aarti Rawat) (25) की मृत्यु संदिग्ध हालात में घर पर हुई है। मृतका शिवगढ़ (Shivgarh) के वार्ड नंबर 2 से सभासद थी।
मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में दुप्पटे के सहारे फांसी के फंदे पर झूलता हुआ आज सुबह बरामद हुआ है। पुलिस को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम (police forensic team) के साथ मौके पर पहुंच गई। अनुमान है कि सुबह तड़के ही यह घटना घटी होगी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का लगभग 5 वर्ष पहले विवाह हुआ था। पति पत्नी में कुछ आपसी विवाद चल रहा था। मृतका की छह महीने की बच्ची भी है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना प्रतीत होती है लेकिन बिना पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आये अभी कुछ स्पष्ट नही कहा जा सकता है। मृतका के मायके के परिजनों से तहरीर ली जा रही है आगे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जैसा भी होगा उसी के अनुसार व मामले की तहकीकात कर कार्रवाई की जाएगी।