अखिलेश यादव ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन होना था तो सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं था।
~Tanu
उत्तर प्रदेश, (शाह टाइम्स)। हाथरस में सत्संग भगदड़ कांड में घायल लोगों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने एक-एक घयलों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। वहीं दूसरी तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस कांड का दोषी योगी सरकार को ठहराया है।
SDM ने सौंपी रिपोर्ट
हाथरस सत्संग भगदड़ कांड को लेकर नई जानकोरी सामने आई हैं। जिसमें SDM ने अपनी रिपोर्ट DM को सौंप दी है। जिस दौरान रिपोर्ट में बताया गया है कि सत्संग के बाद उनके अनुयायी भोले बाबा की चरण राज लेना चाहते थे, लेकिन सेवादारों ने उनके साथ धक्कामुक्की कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद कुछ लोग गड्ढे में गिर गए और उन्हें रौंदते हुई भीड़ आगे बढ़ गई।
सत्संग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया
दरअसल 4 जुलाई को आगरा में होने वाले भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हाथरस सत्संग भगदड़ के बाद पुलिस ने सत्संग की अनुमति नहीं दी हैं। सत्संग करने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी। जिसमें 10 से 12 हजार लोगों की भीड़ होने की बात प्रार्थना पत्र में कही गई थी। वहीं LIU की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अनुमति देने से मना कर दिया हैं। आगरा के सैया क्षेत्र में सत्संग का आयोजन होना था। राजस्थान बॉर्डर से सटा है सैया का इलाका। सत्संग में राजस्थान से भी भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी।
अखिलेश यादव ने सरकार को ठहराया दोषी
हाथरस सत्संग भगदड़ कांड के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में दवाई भी मौजूद नहीं है, ताकि इतना बड़ा हादसा होने के बाद इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन होना था तो सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं था।
हाथरस सत्संग भगदड़ कांड में SDM ने सौंपी रिपोर्ट, अखिलेश यादव ने सरकार को ठहराया दोषी
https://shahtimesnews.com/complete-information-about-hathras-satsang-stampede-121-people-died/