एसडीएम ने मतदान केंद्रो पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं को देखा

बिलारी/वारिस पाशा(Shah Times)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम मनी अरोड़ा व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वह मतदान केद्रों पर पहुंची। जहां उन्होंने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बुधवार को एसडीएम मनी अरोड़ा व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह के साथ में बिलारी के गांव ढकिया नरू स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची।

इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा रुस्तमनगर सहसपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं देखीं। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी आवश्यक निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह को निर्देश देकर कहा कि चुनाव से पहले संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का पूरी तरह से निरीक्षण कर लें।

बेरिकेडिंग के अलावा मतदाता कक्ष में प्रकाश व्यवस्था, आने-जाने की व्यवस्था, रास्तों के बारे में भी जानकारी लेकर रूट तैयार किया गया।…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here