शिमला (Shah Times): जब भी नये साल के जश्न की बात हो और आप शिमला या मनाली को भूल नहीं सकते हैं। हर साल हजारों लोग मनाली और शिमला में नया साल मनाने जाते हैं। रविवार को भी शिमला, मनाली, डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का तांता लगा रहा। नए साल पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंची
हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है। नए साल पर सभी होटल पैक होने की उम्मीद है। नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को भी सैलानियों के साथ सख्ती न बरतने के निर्देश दिए हैं ताजा बर्फबारी के बाद नए साल का स्वागत करने के लिए हिमाचल आने वाले सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं सैलानी
31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाली में धमाल मचेगा। नववर्ष मनाने के लिए मनाली में पर्यटकों के पहुंचने का क्रम जारी है। कई बड़े होटल पैक चल रहे हैं। बर्फबारी होने से पिछले साल की अपेक्षा इस साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आंकड़ों के मुताबिक 28 दिसंबर को 2160, 27 को 2338, 26 को 2194 और 25 दिसंबर को 2256 बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन मनाली आए। इसके अलावा 120 से अधिक वोल्वो बसें भी रोज मनाली आ रही हैं।
यह मिल रही है जानकारी
होटलियर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली में वर्तमान में 90 फीसदी तक आक्यूपेंसी चल रही है। 30 और 31 दिसंबर को मनाली पैक होने की संभावना प्रबल है। हिमाचल टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी पर्यटन स्थलों पर उमड़ रहे हैं।