‘सत्य प्रेम की कथा’ का नया गाना ‘पसूरी नू’ रिलीज

'Pasoori Nu' new song from 'Satya Prem Ki Katha' released

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेात कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘पसूरी नू ’रिलीज हो गया है।

‘पसूरी नू’ गाने में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने गाया हैं। वहीं इसका म्यूजिक रोचक कोहली और अली सेठी ने दिया हैं। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और अली सेठी के हैं।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here