मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन (muzaffarnagar ssp Sanjeev suman)ने बुढ़ाना के गढ़ी सखावतपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन
मुजफ्फरनगर,(नदीम सिद्दीकी)। संगठित अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए जिले के पुलिस मुखिया ने नया फार्मूला ईजाद किया है। नई पहले से न सिर्फ अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा बल्कि, पुलिस महकमा प्रत्येक स्थिति में जनपद वासियों को सुरक्षा और कानूनी सहायता दिलाने में भी सफल होगा।
एसएसपी संजीव सुमन (muzaffarnagar ssp Sanjeev suman) ने मंगलवार को बुढ़ाना के गढ़ी सखावतपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए पुलिसकर्मियों को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने का पाठ पढ़ाया।
एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि यह पुलिस चौकी ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्थापित कराई गई है इससे ग्रामीणों की सुरक्षा मजबूत होगी। एसपी संजीव सुमन ने यहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में घूम कर लोगों से संवाद कायम करें जिससे जनपद में भयमुक्त वातावरण स्थापित हो।