पीड़ित छात्र की पढ़ाई खर्च में सारथी बने सलमान सईद

0
192

मुर्तज़ा मेमोरियल ट्रस्ट ने दिया 6 माह की फीस का चैक

~ नदीम सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर (शाह टाइम्स) खुब्बापुर के थप्पड़ प्रकरण के पीड़ित छात्र की पढ़ाई के खर्च मे सारथी बने कांग्रेस के युवा नेता सलमान सईद ने अपनी एनजीओ सईद मुर्तजा मेमोरियल ट्रस्ट से छह महीने की फीस का चैक बीएसए को सौंपा है।

दरअसल जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में कक्षा एक के छात्र को प्रधानाचार्या ने अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर विदेशों तक वायरल हुई थी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की लड़ाई लड़ी थी जिसके बाद कोर्ट के संज्ञान के बाद छात्र की काउंसलिंग के साथ उनका एडमिशन शहर के शारदेन स्कूल में करा दिया था। कोर्ट ने बच्चों की पढ़ाई के खर्च के लिए सामाजिक संगठनों से आगे आने को कहा था, लेकिन किसी भी एनजीओ ने पीड़ित छात्र की फीस की भरने की पहल नहीं की जिससे बेसिक शिक्षा विभाग मुश्किलें बढ़ गई थी अब विभाग की चिंता खत्म हो गई।

पीड़ित छात्र की फीस खर्च वहन करने के लिए आगे आए पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं सांसद सईदुजमा के युवा पुत्र एवं कांग्रेसी नेता सलमान सईद ने पहल करते हुए 48 हज़ार रुपये का चैक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सोपा है। गुरुवार को सईद मुर्तजा मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव सलमान सईद बीएसए कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र की छह महीने की फीस के लिए 48 हजार रुपये का चैक सौंपा।

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित छात्र की फीस वहन करने के लिए कोई एनजीओ आगे नहीं आ रहा था, लेकिन हमने आगे आकर छात्र की छह महीने की फीस जमा करने के लिए बीएसए को चैक सौंपा दिया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई और ऐसा गरीब बच्चा हो पैसे की कमी के चलते शिक्षा नहीं ले पा रहा हो तो संगठन उसका भी खर्च उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here