ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर सलमान खान ने लिखा है ‘ईद उल अजहा’ मुबारक।’
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बकरीद( Salman Khan Eid ul Adha )के अवसर पर पर सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है।
देशभर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है।सलमान खान ने ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर एक प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है। साथ ही सभी लोगों को बकरीद की बधाई दी है।
इस तस्वीर में सलमान खान,मां सलमा पर लाड़ लड़ाते नजर आ रहे हैं। साथ में सलमान खान के पापा सलीम खान, बहनें अलवीरा और अर्पिता के अलावा भाई सोहेल खान और अरबाज खान भी हैं। तस्वीर शेयर कर सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा है ‘ईद उल अजहा’ मुबारक ‘
Salman Khan shared a family photo on the occasion of Eid-ul-Adha
Bollywood,Salman Khan , Eid ul Adha,Shah Times ,Twitter