फिक्स डोज काम्बिनेशन की 14 दवाओं की बिक्री बैन

सामान्य इनफेक्शन, खांसी और बुखार के इलाज में होती थी इस्तेमाल



नई दिल्ली केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज काम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार ने जिन दवाओं पर प्रतिबंध् लगाया है उनमें पैरासिटामोल डिस्पर्सिबल टेबलेट, निमेसुलाइड, क्लोरफेनिरामाइन मेलेट सहित कुल 14 दवाएं शामिल हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि इन सभी दवाओं के कारण होने वाले नुकसान का पता नहीं लग पाता है और लोगों के लिए ये सभी रिस्क पैदा कर सकती हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकशन में कहा कि जिन दवाओं को बैन किया गया है उनमें सामान्य इनफेक्शन, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं शामिल हैं। मालूम हो कि केंद्र ने यह कदम विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद उठाया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस फिक्स डोज काम्बिनेशन दवाओं का कोई भी चिकित्सीय औचित्य नहीं है और सभी दवाएं मानव के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

फिक्स डोज काम्बिनेशन वे दवाएं होती हैं, जिन्हें दो या दो से अध्कि दवाओं को मिलाकर बनाया जाता है। विशेषज्ञ समिति ने कहा कि इन सभी दवाओं की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक लगाना जरूरी है। नोटिफकेशन में कहा कि विशेषज्ञ समिति और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने सिफारिश की थी कि देश में इन सभी दवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध् लगाया जाए। फिक्स डोज काम्बिनेशन वे दवाएं होती हैं, जिन्हें दो या दो से अधिक दवाओं को मिलाकर बनाया जाता है।

मालूम हो कि सरकार ने इससे पहले साल 2016 में 344 इसी प्रकार की दवाओं पर रोक लगाने की घोषणा की थी। इस बार केंद्र सरकार ने सामान्य इनफेक्शन, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं पर प्रतिबंध् लगाया है।

Sale of 14 drugs of fixed dose combination banned

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here