दिलीप साहब और राज कपूर बचपन के दोस्त : सायरा बानो

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार और राज कपूर की साथ में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा…

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media ) पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। बीते कुछ दिनों से सायरा बानो अपने और अपने मरहूम खाविंद दिलीप कपूर (Dilip Kapoor) की पुरानी यादें शेयर कर रही हैं हाल ही में सायरा बानो (Saira Banu) ने सुपरस्टार राज कपूर (Raj Kapoor) और दिलीप कुमार (Dilip Kapoor) की दोस्ती के बारे में एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि दोनों कलाकार एक-दूसरे के बहुत ज्यादा करीब थे।

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप कुमार (Dilip Kapoor) और राज कपूर (Raj Kapoor) की साथ में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘दिलीप साहब और राज कपूर बचपन के दोस्त थे. वे दोनों अपने अबाई शहर पेशावर में पैदा हुए थे और जैसे-जैसे वे बड़े हुए, उन्होंने बॉम्बे में “खालसा कॉलेज” में पढ़ाई की। बाद में, उन्होंने “बॉम्बे टॉकीज़” (Bombay Talkies) में दिन बिताए जहां उन्होंने देविका रानी, ​​मेकर शसधर मुखर्जी और सुपरस्टार अशोक कुमार (Ashok Kumar) जैसे दिग्गजों की देखभाल और रहनुमाई में काम किया।’

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने आगे किस्सागोई करते हुए कहा जब दिलीप कुमार (Dilip Kapoor) एक प्रोग्राम में शिरकत लेने के लिए विदेश में थे और तब राज कपूर को अचानक कार्डियक स्ट्रोक हो गया। राज कपूर को तब दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार (Dilip Kapoor) उसी दिन भारत लौट आए थे। सायरा बताती हैं कि जब दिलीप अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) से कहा, ‘मैं अभी पेशावर से वापस आया हूं और आपको ललचाने के लिए चपली कबाब की ‘खुशबू’ लेकर आया हूं. हम साथ जाएंगे और पहले की तरह बाजार में घूमेंगे और कबाब और रोटियों का लुत्फ उठाएंगे।’

सायरा बानो की पोस्ट के मुताबिक दिलीप कुमार (Dilip Kapoor) ने आगे कहा, ‘राज जागो उठो और एक्टिंग करना बंद करो. मुझे पता है कि तुम एक ग्रेट एक्टर हो, लेकिन तुम्हें मुझे अपने साथ पेशावर के घर के आंगन में ले जाना होगा।’ सायरा बताती हैं कि यह सब बोलते हुए दिलीप साहब की आवाज घुट रही थी और अपने बिस्तर पर बेहोश पड़े सबसे प्यारे दोस्त से बात करते वक्त उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here