
Ageas Federal Life Insurance Hyderabad Half Marathon 2023
हैदराबाद । अपने वक्त के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 (Aegis Federal Life Insurance Hyderabad Half Marathon 2023) का उद्घाटन किया।
आज सुबह गाचीबोवली स्टेडियम (Gachibowli Stadium) में आठ हजार उत्साही धावकों के बीच सचिन तेंदुलकर ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन (Aegis Federal Life Insurance Hyderabad Half Marathon) को हरी झंडी दिखाई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 (Aegis Federal Life Insurance Hyderabad Half Marathon 2023) के लिए लगभग 8,000 उत्साही धावकों को भाग लेते देखना शानदार था। मैं व्यक्तिगत रूप से दृष्टिबाधित धावकों के साहस से प्रभावित हुआ। वे हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हमारे ग्रह के स्वास्थ्य की देखभाल करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि हमारे स्वयं के स्वास्थ्य की देखभाल करना। इस दिशा में एक पहल यह है कि सभी मैराथन प्रतिभागियों की ओर से हमारे द्वारा 10 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं।”