
पीएम अयोध्या दौरा के मद्देनजर रूट डायवर्जन
बस्ती। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के आयोध्या आगमन को लेकर बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (Basti-Ayodhya National Highway) पर आज (शुक्रवार) आधी रात से 30 दिसम्बर को शाम छह बजे तक रूट डायवर्जन (Route diversion) रहेगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (Basti-Ayodhya National Highway) पर शुक्रवार आधी रात्रि से संतकबीरनगर से लखनऊ (Sant Kabirnagar to Lucknow) जाने वाले भारी वाहन पालीटेक्निक चौराहे से होकर गौरा होते हुए रुधौली (Rudhauli), बांसी (Bansi), उतरौला (Utraula) होकर जायेंगे जबकि डुमरियागंज (Dumariyaganj), बांसी (Bansi) होकर आने वाले सभी प्रकार वाहन गाडि़या बड़ेवन से होकर फुटहिया होते हुए कलवारी, टांडा होकर लखनऊ की ओर जायेंगे।
इसी प्रकार अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) जाने वाली गाडि़यां बड़ेवन से होकर फुटहिया होते हुए कलवारी, टांडा होकर जायेंगी। इसके लिए बैरियर लगा कर वाहनों का रूट डायवर्जन कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गौरतलब हो कि 30 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ayodhya International Airport) तथा पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का उद्घाटन करने के साथ ही वंदे भारत (Vande Bharat) और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Amrit Bharat Express Trains) का शुभारंभ करेगे और नगरीय विकास एवं सौन्दर्यीकरण की अनेक योजनाओं का लोकार्पण करके 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली ग्रीनफील्ड टाउनशिप और लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की आधारशिला रखेंगे एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेगे।