- रूड़की मेयर ने दिया त्याग पत्र, मंजूर
- हरिद्वार डीएम प्रशासक नियुक्त, सीट हुई रिक्त
देहरादून। Mayor of Roorkee Municipal Corporation resigns रूड़की नगर निगम के मेयर ने त्यागपत्र दे दिया है, (The Uttarakhand government has accepted his resignation letter and appointed Haridwar District Magistrate as the Administrator of Roorkee Municipal Corporation.) उत्तराखण्ड शासन ने उनका त्याग पत्र स्वीकार कर हरिद्वार के जिला अधिकारी को रूड़की नगर निगम का प्रशासक नियुक्त कर दिया है। शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु की और से जारी आदेश के मुताबिक मेयर रूड़की Gaurav Goyal गौरव गोयल का त्याग पत्र शुक्रवार को मिला था, जिसको स्वीकार कर लिया गया है, साथ ही रूड़की नगर निगम को रिक्त भी घोषित कर दिया गया है। हाईकोर्ट में मामला लंबित होने और उस पर सुनवाई 1 अगस्त को होने की बात कही जा रही है, सूत्रों की माने तो गौरव गोयल ने बर्खास्त होने से बचने के लिये त्याग पत्र दिया है, गौरव मेयर बनने के बाद से ही विवादों में रहें है।
हरिद्वार जिले में रुड़की के मेयर गौरव गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। गौरव गोयल बीते लंबे समय से विवादों में रहे हैं। अफसरों के साथ भी उनकी अक्सर नोकझोंक की खबरे सुनाई देती रही हैं। गौरव गोयल का इस्तीफा शासन ने स्वीकार करते हुए हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को प्रशासक के तौर पर तैनाती दे दी है। गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे शासन में उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 19 के प्रावधानों के तहत स्वीकार करते हुए मेयर पद को रिक्त घोषित कर दिया है। हरिद्वार डीएम के निर्देशों के क्रम में नगर आयुक्त फिलहाल नगर निगम रुड़की के सभी रूटीन काम का निर्वहन करेंगे।