
सेलाकुई के बायखाला में हुई थी करीब छह दिन पूर्व युवक की हत्या रुपयाें के लेनदेन को लेकर सिर पर वारकर दिया था वारदात को अंजाम
विकासनगर, मयूर गुप्ता (शाह टाइम्स)। करीब छहः दिन पूर्व सेलाकुई स्थित एक खंडहर के अंदर सिर पर वारकर ई-रिक्शा चालक को मौत के घाट उतारने वाले उसके साथी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया। पकड़े गए हत्यारोपी ने बताया कि वह और उसका साथी नशा करने के आदि थे और रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो जाने के बाद आवेश में आकर उसके सिर पर वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि विगत 4 मई को सेलाकुई थाना क्षेत्र एक खंडहर के अंदर से पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े एक व्यक्ति को बरामद कर उसकों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि बाद में मृतक की पहचाल कामिल पुत्र सलीम निवासी सिंघनीवाला सहसपुर के रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कामिल की मौत सिर पर किसी भारी भरकम सामान से वार करने से होने की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश प्रारंभ कर दी थी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फ़ील्ड यूनिट को बुलवाकर साक्ष्य एकत्र किये गए थे और वीडियों ग्राफ़ी करवाई गई थी।
एसपी देहात ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया था कि कामिल ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालक की हत्या के बाद घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पता चला की कामिल एक व्यक्ति के साथ ई-रिक्शा से गया हुआ था।
पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के संबंधा में जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम मोनू उर्फ इरशाद पुत्र इरफ़ान निवासी सिंघनीवाला है। उन्होंने बताया कि मोनू को तलाश किया गया तो जानकारी मिली की वारदात के बाद से ही मोनू अपने घर से फ़रार है।
पुलिस ने इलैक्ट्रानिक्स सर्विलांस के जरिए आरोपी का सुराग लगाकर उसकों धाूलकोट के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हत्यारोपी मोनू उर्फ इरशाद से थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदि थे।
पकड़े गए हत्यारोपी ने पुलिस अधिकारियों केा बताया कि वारदात वाले दिन जिस खंडहर में कामल की लाश मिली थी वहां पर बैठकर वह दोनों नशा कर
रहे थे कि किसी बात केा लेकर दोनों के बीच कहासूनी हो गई। उसने बताया कि कामिल और उसके बीच काफ़ी देरतक कहासूनी होती रही और आवेश में आकर उसने कामिल के सिर पर ईट से वारकर उसकों मौत के घाट उतार दिया था। उसने बताया कि जब इस बात का उसे यकीन हो गया कि कामिल मर चुका है तब वह खंडहर से चुपचाप बाहर आया और वहां से सीधाा सहारनपुर भाग गया था। वहीं पर किसी स्थान पर रहकर उसने फ़रारी काटी और गुरूवार को वह अपने परिजनों से मिलने के लिए आ रहा था कि तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी की
निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद करने के बाद उसे संबंधिात न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।