दून में सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी ने की आत्महत्या

Suicide

Report by- Imran Choudhary

देहरादून। थाना क्लेमेंन टाउन (PS Clement town) क्षेत्र में एक सचिवालय (Secretariat) के कर्मी ने खुदकुशी (suicide) कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। थाना क्लेमेंन टाउन (Clement town)प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सचिवालय अधिकारी द्वारा की गई आत्महत्या(suicide) का मामला गृह क्लेश का प्रतीक हो रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्लेमेंन टाउन(Clement town) क्षेत्र में सचिवालय के समीक्षा अधिकारी का शव घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। क्लेमेंन टाउन (Clement town)थाना क्षेत्र के सोसायटी एरिया ग्राफिक निवासी वीरेंद्र सिंह साही अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे।सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह साही खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। लेकिन बुधवार सुबह घर पर उनका पंखे से लटका हुआ शव मिला।आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

Shah Times Dehradun 10 August 23 E-PAPER

जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। थाना क्लेमेंन टाउन (Clement town)प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुटी।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here