Report by- Imran Choudhary
देहरादून। थाना क्लेमेंन टाउन (PS Clement town) क्षेत्र में एक सचिवालय (Secretariat) के कर्मी ने खुदकुशी (suicide) कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। थाना क्लेमेंन टाउन (Clement town)प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सचिवालय अधिकारी द्वारा की गई आत्महत्या(suicide) का मामला गृह क्लेश का प्रतीक हो रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्लेमेंन टाउन(Clement town) क्षेत्र में सचिवालय के समीक्षा अधिकारी का शव घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। क्लेमेंन टाउन (Clement town)थाना क्षेत्र के सोसायटी एरिया ग्राफिक निवासी वीरेंद्र सिंह साही अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे।सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह साही खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। लेकिन बुधवार सुबह घर पर उनका पंखे से लटका हुआ शव मिला।आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। थाना क्लेमेंन टाउन (Clement town)प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुटी।