बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद एक ही परिवार के 5 सदस्य लापता अन्य 70 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमोर (Sirmour) जिले के पावंटा साहिब के सरमुरी ताल गांव में बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, 70 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
आज सुबह बादल फटने से कुलदीप सिंह नाम के शख्स का घर तबाह हो गया है और परिवार के पांच सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। फटे बादल ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। गिरि नदी (Giri River) का जल प्रवाह भी बढ़ गया है। प्रशासन ने रात में ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को सूचना दी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची लेकिन राहत एवं बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। पावंटा साहिब मार्ग (Paonta Sahib Marg) सुबह तक बहाल नहीं हो सका। हाईवे को बहाल करने के लिए रात भर छह से अधिक जेसीबी मशीनें लगाई गईं, लेकिन हाईवे बहाल नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से कुलदीप सिंह (62), जीतू देवी (55), रजनी देवी (31), नीतीश (10), दीपिका (8) लापता हैं। रात भर में पूरे इलाके से करीब 170 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सुबह मिली खबरों के मुताबिक पानी की तेज धारा में 50 से 70 बीघे जमीन बह गयी है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय युवाओं और पुलिस अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पावंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनविंदर ठाकुर (Manvinder Thakur) ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कल रात ही करीब 170 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तहसीलदार ऋषभ शर्मा (Rishabh Sharma) ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। करीब 50 से 70 बीघे जमीन प्रभावित हुई है।