बिजनौर: चर्चित मदरसे में हैवानियत की रिपोर्ट दर्ज

मदरसा संचालक के बेटे हसन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज,पीड़ित नाबालिग छात्रा मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र की है रहने वाली


बिजनौर, ( शाह टाइम्स )। शहर कोतवाली के अंतर्गत बुरहानुद्दीनपुर में मौजूद मौलाना शाहनवाज के मदरसे में मुजफ्फरनगर निवासी बिना मां की बेटी के साथ रात के अंधेरे में हैवानियत करने का मामला शाह टाइम्स के द्वारा प्रमुखता से उठाने और इसकी खबर प्रदेश मुख्यालय पर आला अधिकारियों व शासन तक पहुंचने के बाद आखिरकार पॉक्सो एक्ट की गंभीर धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


गौरतलब है कि मदरसे में पढ़ने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर निवासी मासूम छात्रा आई थी। वह आलिमा की पढ़ाई कर रही थी। इस बीच मदरसा संचालक के विवाहित पुत्र उस्मान उर्फ हसन उर्फ कल्लू ने रात के अंधेरे में उसकी इज्जत पर हमला कर दिया। छात्रा को इंजेक्शन भी लगाया गया। छात्रा की चीख निकलने से अन्य छात्राएं जाग गई। यह खबर जब मदरसे से बाहर निकली, तो खलबली मच गई। अभिभावकों ने अपनी बेटियों को वापस बुला लिया। सिकंदरपुर की पीड़ित बेटी की मां नहीं है। उसके बाप ने दूसरी शादी करने के बाद उसे कई साल पहले मदरसे में दीन की तालीम के लिए छोड़ दिया था। वह खुद केरल में काम करता है।

पीड़ित छात्रा को लेने के लिए कोई नहीं आया। न ही उसकी मदद के लिए किसी ने हाथ आगे बढ़ाए। शाह टाइम्स ने जब इस मामले को उठाते हुए खबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो इस मामले को दबाने के प्रयास में लगे नेताओं व पूंजीपतियों को परेशानी महसूस हुई। रात भर उनकी गाड़ियां दौड़ती रहीं। मामले को दबाने के लिए हर हथकंडे अपनाए गए। लेकिन शाह टाइम्स की खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। एक दो चैनल पर भी इसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई। सोशल मीडिया पर भी यह मामला उठने लगा। तब जाकर अधिकारियों के कान खड़े हुए। जनपद में मौजूद पीड़िता को शहर कोतवाली बुलाया गया।

उसकी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल छात्रा की तरफ से शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 757/24 धारा 74/115 (2) बीएनएस व 9 एफ / 10 पॉक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित छात्रा का मेडिकल भी कराया जा रहा है। इस मामले में अन्य छात्राओं के बयान दर्ज करने की मांग भी उठ रही है। साथ ही मदरसा प्रबंध मौलाना शाहनवाज के पूरे कारनामों व सम्पत्तियों की जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है। मदरसे के लिए विदेशों से कितनी रकम लाई गई, इसकी जांच की मांग भी उठ रही है।

सूत्रों का कहना है कि पीड़ित छात्रा के पिता को केरल से बुलाया गया है। इस मामले में आरोपियों का साथ देने वालों की फजीहत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here