शेयर बाजार में आज आईसीआईआई बैंक समेत आठ कंपनियों में बढ़त की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी में रही मजबूती
मुंबई। विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस (Reliance), टाटा स्टील (Tata Steel) और ICICI बैंक समेत आठ कंपनियों में 3.78 प्रतिशत तक की बढ़त को बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63.72 अंक चढ़कर 65,344.17 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 24.10 अंक बढ़कर 19,355.90 अंक पर रहा। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.45 प्रतिशत गिरकर 28,868.67 अंक और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत उतरकर 33,042.06 अंक पर आ गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान बीएसई में कुल 3830 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1473 में लिवाली जबकि 2200 में बिकवाली हुई वहीं 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 17 कंपनियां हरे जबकि शेष 33 लाल निशान पर बंद हुई। बीएसई के चार समूहों में तेजी जबकि शेष 15 में गिरावट रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.24, ऊर्जा 0.64, इंडस्ट्रियल्स 0.03 और धातु समूह के शेयर 1.82 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16, जर्मनी का डैक्स 0.32, हांगकांग का हैंगसेंग 0.62 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.61 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में रिलायंस 3.78, टाटा स्टील 3.36, भारती एयरटेल 1.69, सन फार्मा 1.02, इंडसएंड बैंक 0.73, कोटक बैंक 0.67, अल्ट्रा सिमको 0.15 और आईसीआईसीआई बैंक 0.11 प्रतिशत शामिल रही।