देहरादून,पौड़ी,टिहरी,नैनीताल,चंपावत,बागेश्वर,पिथौरागढ़,ऊधमसिंहनर शामिल
भारी से भारी वर्षा, तेज आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी
देहरादून में शनिवार को दिनभर होती रही रुक-रुक कर तेज बारिश
रिपोर्ट- मौ. फहीम ‘तन्हा’
देहरादून।
राज्य में अगले पांच दिनों तक के लिए मौसम विभाग (Weather department) ने अलर्ट(Alert) जारी किया है। देहरादून(Dehradun) राजधानी सहित 8 जिलों में 14 अगस्त तक रेड एलर्ट(Red Alert) और आगे दो दिनों तक ऑरेंज एलर्ट (Orange alert)जारी किया है। मौसम विभाग (Weather department) के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून(Dehradun), पौड़ी गढ़वाल(Pauri Garhwal), टिहरी गढ़वाल(Tehri Garhwal), नैनीताल(Nainital), चंपावत (Champawat)और ऊधमसिंहनगर(Udham Singh Nagar), बागेश्वर (Bageshwar)तथा पिथौरागढ़(Pithoragarh) जनपदों में अगले तीन दिन रेड अलर्ट (Red Alert) और उसके बाद 16 अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange alert)जारी किया है। राज्य के बाकी जिलों को येलो एलर्ट में रखा गया है। राजधानी देहरादून (Dehradun)में शनिवार सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा।
मौसम विभाग (Weather department)की चेतावनी के अनुसार राज्य आपदा प्रबन्धन विभाग ने सभी जिलों को किसी भी आपात परिस्थिति के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पूर्वानुमान के अनुसार चेतावनी वाले जिलों में भारी से भारी बारिश (Heavy Rain)होने, तेज़ गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, रुक-रुक कर अतिवृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आने, भू धसाव होने, सड़क टूटने, संपर्क मार्गों के पुल टूटने की घटनाएं भी घट रही हैं।
आपदा प्रबन्धन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट के मद्देनजर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। नदियों के जल स्तर पर निगरानी बनाए रखने, किनारों पर आवागमन नियंत्रित रखने, बचाव एवं राहत की टीमों को एलर्ट पर रखने और सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रखने वाले विभागों को भी आपसी समन्वय के साथ संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।