रूस में बगावत, पुतिन को सता रहा तख्तापलट का डर

वैगनर ग्रुप के सुप्रीमों येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के डिफेंस मिनिस्टर को पद से हटाने का किया एलान

मॉस्को । रूस-यूक्रेन वार (Russia-Ukraine war) के बीच रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। प्राइवेट मिलिशिया वैगनर ग्रुप (Wagner Group) उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तख्तापलट की कोशिश कर सकती है ऐसे में तख्तापलट के डर के बाद मॉस्को में भारी तादाद में आर्मी को तैनात कर दिया गया है। रूस के वैगनर ग्रुप के सुप्रीमों येवगेनी प्रिगोझिन ने रसियन डिफेंस मिनिस्ट्री के खिलाफ बगावत कर दी है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में वैगनर ग्रुप के सुप्रीमों येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के डिफेंस मिनिस्टर को पद से हटाने का एलान किया है। इसके अलावा, येवगेनी ने रसियन डिफेंस मिनिस्ट्री के हेड क्वार्टर रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भी रवाना कर दिया है।

तख्तापलट के डर से पुतिन ने रूसी प्रेजिडेंट ऑफिस क्रेमलिन की सिक्योरिटी कड़ी करने के लिए मॉस्को में टैंकों की तैनाती करने का हुक्म दिया है। पुतिन को एक डर सता रहा है कि उनकी प्राइवेट मिलिशिया वैगनर ग्रुप उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तख्तापलट करने की कोशिश कर सकती है। इस बीच, मॉस्को की सड़कों पर टैंक को देखा गया है। क्रेमलिन के आसपास भी मिलिट्री की गाड़ियों की भारी तैनाती है।

वैगनर ग्रुप के सुप्रीमों येवगेनी प्रिगोझिन और रसियन मिलिट्री अधिकारियों के बीच लंबे वक्त से चल रहा गतिरोध चरम पर पहुंच गया। रूस की एफएसबी सिक्योरिटी सर्विस ने प्रिगोझिन के खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज कर दिया है। सुरक्षा सेवा ने वैगनर निजी मिलिट्री कंपनी बलों से येवगेनी प्रिगोझिन के आदेशों की अनदेखी करने और उसे गिरफ्तार करने का आह्वान किया है। क्रेमलिन द्वारा प्रिगोझिन पर सशस्त्र विद्रोह का आह्वान करने का इल्जाम लगाने के कुछ ही समय बाद यह कदम उठाया गया है ।

Rebellion in Russia, fear of coup is troubling Putin

Wagner Group ,Yevgeny Prigozhin ,
Moscow,Russia-Ukraine war, Russian President, Vladimir Putin , Private Militia Wagner Group, head quarter Rostov-on-Don. Fearing a coup, Kremlin,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here