RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव,महंगा नहीं होगा लोन

टमाटर की कीमतों में उछाल के साथ ही अनाज और दालों की कीमतों में तेजी से महंगाई बढ़ी, आएगी कमी: दासशेखर

ऑफलाइन पेमेंट के तहत यूपीआई लाइट से 200 रुपये तक की भुगतान की सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये किया गया

वैश्विक अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलाव का लाभ उठाने की ओर तेजी से बढ़ा है भारत

मुंबई। महंगाई को लक्षित दायरे में रखने के लक्ष्य पर नजर टिकाए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आज विकास अनुमान को यथावत बनाये रखने और महंगाई के अनुमान को बढ़ाते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया, जिससे आम लोगों के घर, कार और अन्य प्रकार के ऋणों की किस्तों में बढोतरी नहीं होगी।

नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं

चालू वित्त वर्ष में तीसरी द्विमासिक तीन दिवसीय बैठक के बाद आज जारी बयान में यह घोषणा की गयी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने यह घोषणा करते हुये कहा कि वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था (Global and Domestic Economy) का उल्लेख करते हुये कहा कि फिलहाल नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं की जा रही है लेकिन नीतिगत दरों को बिना किसी तबदीली के बनाए रखने के बीच समिति ने समयोजन वाले रूख से पीछे हटने का निर्णय लिया है।

समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढोतरी नहीं होगी। रेपो दर 6.5 प्रतिशत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (SDFR) 6.25 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (MSFR) 6.75 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 प्रतिशत, वैधानिक तरलता अनुपात 18 प्रतिशत पर पर ही रहेंगे। दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और वित्तीय क्षेत्र वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में आयी सुस्ती के बीच सशक्त और मजबूत बना हुआ और यह महंगाई को काबू में करने में सक्षम है।। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में विकास अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बिना किसी तबदीली के रखा गया है। इसके आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 8.1 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत और चौथी तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत रह सकती है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 6.6 प्रतिशत रह सकती है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

रिजर्व बैंक की महंगाई और विकास पर करीबी नजर

दास ने कहा कि समिति ने आम सहमति से रेपो दर (repo rate) को 6.5 प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया है। दास ने कहा कि यह निर्णय खुदरा महंगाई को रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के दायरे में रखने के लक्ष्य के अनुरूप लिया गया है। यह निर्णय विकास को गति देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक महंगाई और विकास पर करीबी नजर रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि खरीफ की बुआई में तेजी आयी है और मानसून सामान्य रहने पर महंगाई आगे लक्षित दायरे की ओर आ सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं की मांग आने लगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में नरमी आने का अनुमान है लेकिन अगस्त में अलनीनो के प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

टमाटर की कीमतों में उछाल ने महंगाई को बढ़ाया

उन्होंने कहा कि 2023-24 की पहली तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति (Retail inflation) में 4.6 प्रतिशत की कमी आयी है लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के कारण जून में मुद्रास्फीति 4.8 प्रतिशत हो गई। हालांकि सकारात्मक पक्ष यह रहा है कि खाद्य और ईंधन को छोड़कर मुद्रास्फीति 100 आधार से अधिक कम हो गई है। मुख्यतः सब्जियों के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई। टमाटर की कीमतों उछाल और अनाज तथा दालों की कीमतों में और वृद्धि ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया। परिणामस्वरूप, निकट अवधि में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि होने का अनुमान है। रिजर्व बैंक पूरा ध्यान महंगाई को चार प्रतिशत के लक्षित दायरे में लाने का है। चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई के अनुमान को 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया गया है। दूसरी तिमाही में यह 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.7 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5.2 प्रतिशत रह सकती है।

रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार

मानक जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत पर स्थिर है। सीमांत स्थायी सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। बैंक दर 6.75% तय चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.1 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.0 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.6 फीसदी,चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है। दूसरी तिमाही में खुदरा महंगाई दर 6.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में खुदरा महंगाई दर 5.7 फीसदी, चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर 5.2 फीसदी, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई दर 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है। नीति समिति की अगली बैठक 4-6 अक्टूबर 2023 को होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here