डॉन का किरदार निभाएंगे रणवीर सिंह

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सिल्वर स्क्रीन पर डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे।

वर्ष 1978 में प्रदर्शित फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने डॉन का किरदार निभाया था। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने शाहरूख खान को लेकर डॉन का रीमेक बनायी। डॉन की सफलता के बाद डॉन का सीक्वल बनाया गया। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अब डॉन का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं। डॉन 3 (Don3) में रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने फिल्म डॉन 3 (Don3) का पहला लुक जारी किया। यह ‘डॉन’ के रूप में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का अनाउंसमेंट वीडियो भी है। ‘डॉन 3’ (Don3) का पूरा नाम ‘डॉन 3: द चेज एंड्स’ है। फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट की शुरुआत धमाकेदार डायलॉग से होती है… ‘शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं, फिर सामने जल्द आने को। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी। फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी। जीतना ही मेरा काम है। तुम तो हो जानते। जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन। मैं हूं डॉन।’

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here