
अभिनेता रणबीर कपूर, बॉबी देओल
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बॉबी देओल (Bobby deol) को अपना स्टाइल आइकन मानते हैं।
संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) निर्देशित ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana), बॉबी देओल (Bobby deol) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने बॉबी देओल (Bobby deol) को अपना स्टाइल बताया है। रणबीर ने बताया कि वह देओल के वॉर्डरोब के दीवाने हैं खासकर के उन आइकॉनिक सनग्लासेज के जो उन्होंने फिल्म सोल्जर और बरसात में पहना था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फिल्म ‘एनिमल’ (Animal)का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़ (T-Series), मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा (Pranay Reddy Vanga) की भद्रकाली पिक्चर्स (Bhadrakali pictures) द्वारा किया गया है।फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी।