“जज्बा” में दौड़े मंत्री से अफ़सर तक

यूसीसी को समर्पित “जज्बा-9 दौड़“ में शहर के बच्चों से लेकर युवा वर्ग और बुजुर्गों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में समर्पित युवा संगठन (youth organization) के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जज्बा दौड़ का आयोजन किया जाता है आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्‍वरूप के साथ पूरा शहर दौड़ पड़ा। जज्बा-9 दौड़ में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन के साथ साथ शासन प्रशासन भी शामिल रहा ।

मुजफ्फरनगर के जीआइसी मैदान से जज्बा दौड का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर नौजवानों और बूढों ने भी हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। दौड़ की समाप्ति पर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए।

समर्पित युवा संगठन के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जज्बा दौड़ का आयोजन किया जाता है। रविवार सुबह भी जीआइसी मैदान से जज्बा-9 दौड़ का आयोजन किया गया। यूसीसी को समर्पित इस दौड़ में शहर के बच्चों से लेकर युवा वर्ग और बुजुर्गों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

सभी के उत्साहवर्धन के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान (Dr sanjeev Balyan), राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उप्र. कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) भी दौड़े, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्‍वरूप (Meenakshi Swarup), गौरव स्‍वरूप, भाजपा जिलाध्‍यक्ष विजय शुक्‍ला, समाजसेवी सत्‍यप्रकाश रेशु भी दौडे। यह दौड शहर के मुख्य मार्गो से होते दौड़ वापस जीआइसी मैदान में ही समाप्त हुई।

दौड़ समाप्ति के उपरांत जीआइसी मैदान में सजे मंच से देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। जीआइसी मैदान पर लगा राष्ट्रीयता का प्रतीक 131 फिट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया। मंच से राष्ट्रीय एकता तथा भारत माता की जय और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत दूसरे नारे लगे तो मौजूद लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना हिलौरे लेने लगी। जीआइसी मैदान के वातावरण में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा घुलता दिखाई दिया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here