
Muzaffarnagar Rampur Tiraha incident
Report by: Nadeem Siddiqui
उत्तराखंड आंदोलन कांड 3 अगस्त को संबंधित दो मामलों की होगी सुनवाई
मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड (Rampur Tiraha incident) से जुड़ी सीबीआई (CBI) की मूल पत्रावली गायब होने के मामले में अब फोटोस्टेट पत्रावली पर ही गवाही कराने की मांग न्यायालय से की गई है। सीबीआई (CBI) की याचना का आरोपियों ने इसका विरोध किया उन्होंने लिखित आपत्ति के लिए समय मांगा है। इस मामले में सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तिथि नियत है। गुरुवार यानी 3 अगस्त को कोर्ट में रामपुर तिराहा कांड (Rampur Tiraha incident) से संबंधित दो मामलों की सुनवाई होगी। एडीजीसी परविंदर सिंह (ADGC Parvinder Singh) ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को 1 दिन की मोहलत देते हुए 3 अगस्त को लिखित में आपत्ति दाखिल करने की अनुमति दी गई है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 1994 की रात को प्रथम उत्तराखंड (Uttarakhand) की मांग को लेकर आंदोलन करने के लिए दिल्ली जाने वाले आंदोलनकारियों पर फायरिंग कर दी गई थी जिसमें 7 आंदोलनकारी मारे गए थे। कई आंदोलनकारी महिलाओं के साथ रेप हुआ था। सीबीआई (CBI) ने मामले की जांच अलग-अलग चार चार्ज शीट न्यायालय में दाखिल की थी