मुंबई । लोकप्रिय सीरियल रामायण (Ramayana) का प्रसारण शेमारू टीवी (shemaroo tv) पर 03 जुलाई से किया जायेगा।
महाकाव्य पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित रामायण का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था। रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता और अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई। अन्य कलाकारों में लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, मंथरा के रूप में ललिता पवार, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह शामिल थे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दर्शकों कि मांग पर शेमारू टीवी एक बार फिर रामानंद सागर की रामायण को टेलीविजन स्क्रीन पर लेकर आ रहें हैं। ‘रामायण’ शेमारू टीवी पर 3 जुलाई से सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे प्रसारित होगी।