राजस्थान सरकार का पाकिस्तानी विस्थापितों के लिये बड़ा फैसला

नागरिकता पाने वाले सभी 378 लोगों के चेहरे पर खुशी का ज्वार उमड़ता रहा और आँखों में प्रसन्नता के अश्रु छलकते रहे। अवसर था पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के दस्तावेज और स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित विशेष नागरिकता शिविर कार्यक्रम का।

जयपुर (Shah Times) भारतीय नागरिकता संहिता के तहत 378 पाकिस्तानी विस्थापितों भारत की नागरिकता प्रदान की गई है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भावुकता के साथ खुशियों और आभार अभिव्यक्ति भरा माहौल उस समय दरपेश आया,जब 378 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई।

नागरिकता पाने वाले सभी 378 लोगों के चेहरे पर खुशी का ज्वार उमड़ता रहा और आँखों में प्रसन्नता के अश्रु छलकते रहे। अवसर था पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के दस्तावेज और स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित विशेष नागरिकता शिविर कार्यक्रम का।

जनता को केंद्र में रखकर नीति निर्माण हो

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भारतीय नागरिकता पाने वाले सभी पाक विस्थापितों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

378 को भारतीय नागरिकता एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर- प्रथम) राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस राज्यस्तरीय नागरिकता शिविर में 378 विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

एक ही परिवार के 7 जनों को मिला तोहफा

इस दौरान एक ही परिवार के सात जनों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। इनमें पूनूं के परिवार की लीलावती,सावरकी,मूलचंद, रामजीमल,कसोबी,हंसराजमल और कोयल को एक साथ नागरिकता के दस्तावेज प्रदान किए गए। इन सभी ने एक स्वर में सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नागरिकता पाकर उन्हें ऐसी खुशी मिली है जो आज से पहले कभी नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here