चेन्नई। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शनिवार रात को उन मीडिया रिपोर्टों (media reports) का खंडन किया जिसमें कहा गया है कि लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस (Lucknow-Rameshwaram Express) में एलपीजी गैस रिसाव के बाद आग लगी थी और उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस (Punalur-Madurai Express) में हुई है जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने स्पष्टीकरण में कहा, “कई मीडिया चैनलों द्वारा यह खबर दी गई है कि पार्टी कोच में आग लगने की घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस (Lucknow-Rameshwaram Express) में हुई। यह सूचना गलत है।”
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा, “बताया गया है कि ट्रेन संख्या 16730 (Punalur-Madurai Express) के प्राइवेट पार्टी कोच में शनिवार सुबह 0347 बजे मदुरै से आयी थी। कोच को इस ट्रेन में नागरकोइल रेलवे स्टेशन (Nagercoil Railway Station) पर जोड़ा गया था जो मदुरै से लगभग 240 किलोमीटर पहले है।
उन्होंने कहा कि कोच के ट्रेन से अलग होने और यार्ड में खड़े होने के बाद ही उसमें आग लगी थी। उन्होंने कहा कि आग लगने के समय उक्त कोच उस लाइन में अकेला और किसी अन्य कोच/परिसंपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।