जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश दी जुआ खेलते 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया , जिनमें रेलवे कर्मी भी शामिल हैं
अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर (Ajmer) शहर के अलवरगेट थानाक्षेत्र में रेलवे क्लब (Railway club) पर छापा डालकर पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया तथा चार लाख से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
थानाप्रभारी श्याम सिंह चारण (Shyam Singh Charan) ने बताया कि देर शाम मार्टिनडल ब्रिज (Martindale Bridge) स्थित अजमेर रेलवे बिसिट क्लब (Ajmer Railway Bisit Club) में जुआ खेलने की सूचना पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ दबिश दी गई।
मौके से छक्का दाना से जुआ खेलते 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया , जिनमें रेलवे कर्मी भी शामिल हैं । पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 170 रूपये भी जब्त किये । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी जुआरी अलवरगेट थानाक्षेत्र के रहनेवाले हैं।