अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी सियासी घमासान के मद्देनजर पार्टी नेता राहुल गांधी की यहां होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है।
नई दिल्ली । कांग्रेस आलाकमान की राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections) और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच जारी सियासी घमासान के मद्देनजर पार्टी नेता राहुल गांधी की यहां होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की आज साढ़े तीन बजे यहां पार्टी मुख्यालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है। गांधी अब शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कांग्रेस पार्टी की राजस्थान इकाई में जारी विवाद सुलझाने को हाईकमान की यहां बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष गांधी, पार्टी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी महासचिव सुखविंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और सचिन पायलट सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में अशोक गहलोत ने जयपुर से वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया।