राहुल गांधी ने मोदी गवर्नमेंट की हिमायत

#Rahul Gandhi #Modi Government #Shah Times
#Rahul Gandhi #Modi Government #Shah Times

नई दिल्ली, (Asif Khan )। कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, उन्होंने अपने अमेरिका दौरे के दौरान इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से जुड़े एक मुद्दे पर मोदी गवर्नमेंट (Modi Government) की हिमायत की है।

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी अपने दस दिनों के फॉरेन टूर पर अमेरिका में हैं, वहां पर राहुल गांधी भारतीय मूल के नागरिकों से बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संस्थाओं को कमजोर करने, अपोजीशन को परेशान करने और फोन टैपिंग जैसे संगीन इल्ज़ाम लगाते हुए हमला बोला लेकिन एक मुद्दा ऐसा रहा, जिस पर राहुल गांधी मोदी गवर्नमेंट के स्टैंड के साथ खड़े नज़र आए और अमेरिका में इसकी जमकर तारीफ भी की. रूस-यूक्रेन वार पर मोदी सरकार के रुख को राहुल गांधी ने सही बताया है।

राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉक शो में बेहद बेबाकी भरे अंदाज़ में कहा,

मुझे नहीं पता कि आपको मेरा जवाब पसंद आएगा या नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि हमारा रद्दे अमल भी बिल्कुल वैसा ही होता जैसा बीजेपी की रहा है। हमारा रूस के साथ एक ऐसा रिश्ता है, जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता. ऐसे सूरत-ए-हाल में हमारी पाॅलसी भी वसी तौर से मिलती-जुलती है।

राहुल गांधी ने कहा, रूस के साथ हमारे रिश्ते हैं. रूस पर हमारी कुछ डिफेंस डिपेंडेंसी है. इसलिए मेरा रुख मोदी सरकार के जैसा ही होगा आखिकार ! हमें मुल्क के मुफादात का भी ख्याल रखना होता है।

राहुल गांधी ने कहा, भारत एक बड़ा मुल्क है और इसके ताल्लुकात हमेशा से बड़ी तादाद में दूसरे मुल्कों के साथ रहेंगे. हमारे कुछ मुल्कों के साथ बेहतर ताल्लुकात होंगे, दुसरे मुल्कों के साथ ताल्लुकात बनेंगे. यह संतुलन है, लेकिन यह कहना कि भारत के ताल्लुकात इस ग्रुप के लोगों के साथ नहीं होंगे, भारत के लिए ऐसा करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि भारत इतना छोटा और self reliant country नहीं है कि यह सिर्फ एक साथ ताल्लुकात रखे और बाकियों के साथ नहीं।

राहुल गांधी ने चीन को लेकर कहा कि डेमोक्रेटिक वर्ल्ड नॉन डेमोक्रेटिक चीन का मुकाबला करने के लिए एक विजन के साथ आने में नाकाम रही यह अभी मुश्किल है. मेरा मतलब है कि उन्होंने हमारे कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया है. यह रिश्ता बहुत आसान नहीं है. भारत को किनारे नहीं धकेला जा सकता. ऐसा नहीं होने वाला है।

राहुल गांधी ने प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन के लिए एक नए सिस्टम को लाने की जरूरत पर जोर दिया, जिसमें अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम कर सकें।

International, Congress, Rahul Gandhi, America, Russia,China, Russia Ukraine War, Modi Government,Shah Times,शाह टाइम्स

RahulGandhiInAmerica

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here