राहुल गांधी ने लद्दाख में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि की अर्पित

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली

नई दिल्ली । कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त लद्दाख (Ladakh) दौरे पर है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को उनकी जयंती पर लद्दाख (Ladakh) में पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की प्रार्थना सभा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोलते हुए राहुल () ने कहा,यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है, लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी की फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। बीते दिन राहुल गांधी झील के पास स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे थे।

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी फोटो भी डाली और पिता राजीव को भी याद किया। राहुल ने कहा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि ये पैंगोंग झील खूबसूरत स्थानों में से एक है।
उधर सोनिया गांधी, प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के वीर भूमि में पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here