कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया गलवान की शहीदों को नमन
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तीन साल पहले गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को नमन (salute the soldiers) करते हुए श्रद्धांजलि (Homage) अर्पित की है।
खडगे ने कहा , “तीन साल पहले गलवान घाटी (Galvan Valley) में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 20 वीर जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। मोदी सरकार (Modi Government) की नाकामियों के चलते एलएसी पर इन तीन सालों में पूर्व की यथास्थिति अब नहीं है। हम 65 में से 26 पेट्रोलिंग पॉइंट (patrolling point) पर अपना अधिकार खो चुके हैं। हमने संसद (Parliament) में ये मुद्दा कई बार उठाने की कोशिश की है, पर मोदी सरकार (Modi Government) देशवासियों को अंधेरे में रखना चाहती है।”
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की लव स्टोरी का खुलासा
उन्होंने कहा ,“गलवान पर मोदी जी की ‘क्लीन चिट’ की वजह से चीन अपने नापाक़ इरादों में सफ़ल होता दिख रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखंडता पर यह गहरा आघात है। मोदी सरकार की ‘लाल आँख’ धुँधली पड़ गई है, जिस पर उसने चीनी चश्मा पहन रखा है। विपक्ष में रहकर हमारा काम है, देश को चीनी विस्तारवादी नीति (Chinese expansionist policy) के ख़िलाफ़ एकजुट रखना और मोदी सरकार (Modi Government) के चीनी चश्में उतार फेंकना ।”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा , “गलवान घाटी के संघर्ष में शहीद हुए हमारे सभी वीर जवानों को उनके शहादत दिवस पर शत शत नमन। देश की सीमा की रक्षा के लिए उनका दिया सर्वोच्च बलिदान भारत सदैव याद रखेगा।”