राहुल गाँधी ने खुद को बताया था नॉन हिंदू रजिस्टर, फिर बन गए जनेऊधारी ब्राह्मण- BJP ने किया हमला

0
55

गुजरात में चुनाव चल रहे थे और तब राहुल गांधी को किसी ने समझाया था कि चुनाव चल रहे हैं और आपको मंदिर जाना ही पड़ेगा।

~Tanu

(शाह टाइम्स)। लोकसभा में BJP सांसद अनुराग ठाकुर और विपक्ष नेता राहुल गांधी के बीच हुए विवाद पर BJP ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि BJP सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने साल 2017 के गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी की सोमनाथ मंदिर की यात्रा का जिक्र करते हुए तंज कसा कि उस समय उन्होंने अपना नाम नॉन हिंदू रजिस्टर में लिखवाया था, लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद ही कांग्रेस ने राहुल गांधी को जनेऊधारी ब्राह्मण बता दिया था।

दरअसल ओडिशा के पुरी से सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ”गुजरात में चुनाव चल रहे थे और तब राहुल गांधी को किसी ने समझाया था कि चुनाव चल रहे हैं और आपको मंदिर जाना ही पड़ेगा। तो तब वे सोमनाथ मंदिर गए थे और तब मीडिया की रिपोर्ट आई थी कि सोमनाथ मंदिर में हिंदू और नॉन हिंदू वाले रजिस्टर में से राहुल गांधी ने अपना नाम नॉन हिंदू वाले रजिस्टर में लिखवाया हैं लेकिन यह मीडिया की रिपोर्ट थी। लेकिन फिर इसके बाद हमने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके जवाब में सुरजेवाला (रणदीप सुरजेवाला) ने PC करके बताया कि राहुल गांधी जनेऊधारी ब्राह्मण हैं। आगे बताया कि कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था।” वहीं पात्रा ने कहा कि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियलों में ऐसे इच्छाधारी कैरेक्टर्स होते हैं।

तंज कसते हुए कहा कि नॉन हिंदू रजिस्टर से जब मन किया तो कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया।

आपको बता दें कि पिछले दिनों भी लोकसभा में कुछ तस्वीरों को दिखाने पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला हैं। जिसमें संबित पात्रा ने कहा कि सदन में वे इस बार भी तस्वीर लेकर आए थे। वहीं सदन के कुछ नियम और कायदे होते हैं। चाहे प्रधानमंत्री हों या फिर एलओपी, सभी के लिए नियम के तहत काम करना अनिवार्य है। सदन में किसी तस्वीर को नहीं दिखा सकते हैं। लेकिन बार-बार कहने के बाद भी राहुल गांधी फोटो दिखाते हैं। दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने आप को नियमों से ऊपर मानते हैं और पीठासीन अध्यक्ष का बार-बार अपमान करते हैं। कहा कि सदन में राहुल ऐसे बैठते हैं, जैसे अपने घर के सोफा सेट पर बैठकर टीवी देख रहे हैं। यह तुम्हारे परिवार का ड्राइंग रूम नहीं है, यह लोकतांत्रिक देश का संसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here