पंजाब पुलिस ने स्वर्ण मंदिर के पास सिलसिलेवार धमाकों की गुत्थी सुलझाई

Golden temple Punjab Police Shah Times
Golden temple Punjab Police Shah Times

चंडीगढ़,( शाह टाइम्स) । स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) धमाकों को पंजाब पुलिस(Punjab Police) ने सुलझाया लिया है सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (sgpc) ने किया था पूरा सहयोग।

पंजाब का अमृतसर बुधवार की आधी रात एक बार फिर जोरदार धमाके से दहल गया था। पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास देर रात एक और धमाका हुआ इसी बीच श्री हरिमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार तीन धमाकों के पांच मुलजिमों को पुलिस ने जुमेरात को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पिछले पांच दिन से मुलजिमों तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी। पता चला है यह कामयाबी पुलिस को बुधवार की आधी रात हुए तीसरे धमाके के बाद मिली है। पुलिस ने पांच मुलजिमों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।

पंजाब पुलिस जराए ने बताया कि अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले पांच साजिश करने वालो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमृतसर में हुए बम धमाके के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। अमृतसर में हुए तीन विस्फोट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी पंजाब के डीसीपी गौरव यादव ने दी। उन्होंने कहा कि हमने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनके नाम आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह हैं। इनमें से तीन ने विस्फोटकों का प्रबंध किया था। एक महिला से भी पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि धमाके कम क्षमता के थे। इसके लिए पोटाश अमृतसर से लिया गया था। तीन कंटेनर का इसमें उपयोग किया गया था। पार्किंग की छत से पहले धमाका किया गया था। पूरे मामले की जांच हो रही है। एसआईटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी। इस मामले में आजादबीर और अमरीक सिंह मुख्य मुलजिम हैं। ये विस्फोट पटाकों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश से करवाए गए। पंजाब और इसके बाहर के रिश्तों की जांच के लिए इनके फोन डिटेल चेक की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अमरीक की वाइफ का क्या रोल है, उसकी जांच हो रही है। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने पुलिस का पूरा सहयोग किया है।
स्वर्ण मंदिर धमाकों को पंजाब पुलिस ने सुलझाया लिया है सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने किया था पूरा सहयोग….

Punjab

punjabpolice

goldentemple

goldentempleblast

shahtimesnews

shahtimes

शाहटाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here