पीएसओ ने ही लग्जरी लाइफ जीने के लिए कारोबारी के घर की चोरी

ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 लाख रुपये, 55 लाख रुपये की ज्वैलरी और एक गाड़ी बरामद की है।

नई दिल्ली (Shah Times): ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले कारोबारी के घर 1.25 करोड़ की चोरी को उसके पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) ने ही अंजाम दिया था। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 लाख रुपये, 55 लाख रुपयेकी ज्वैलरी और एक गाड़ी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को 29 सितम्बर को जीके-1 में रहने वाले एक कारोबारी ने अपने घर चोरी की शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 22 सितम्बर से 28 सितम्बर तक अपने परिवार के साथ भारत से बाहर छुट्टियों पर गया था। इस दौरान अज्ञात शख्स ने उसके घर से लगभग 1.25 करोड़ की नकदी और ज्वैलरी चोरी कर लिए। एसआई संदीप कुमार, एसआई पवन पटेल, एएसआई कमलेश और कांस्टेबल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की है। कारोबारी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में 25 सितम्बर की रात को 2 बजे एक शख्स कारोबारी के घर की ओर गाड़ी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने इस फुटेज को कारोबारी को दिखाया, जिसमें
उसने अपने पीएसओ को पहचान लिया।

पुलिस ने पीएसओ की जानकारी निकाली और तकनीकी विश्लेषण के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बागपत, यू.पी. स्थित घर से 70 लाख रुपये, 55 लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद कर ली। आरोपी ने बताया कि वह लग्जरी जीवन जीना चाहता था। इसलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here