हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर लखनऊ में प्रदर्शन, इजरायल के खिलाफ की नारेबाजी

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर लखनऊ में प्रदर्शन, इजरायल के खिलाफ की नारेबाजी
आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह का प्रमुख नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में लखनऊ के इमामबाड़ा पर हजारों मुसलमान एकत्रित हो गए। इस दौरान लखनऊ में इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में लखनऊ में विशेष समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर काला झंडा भी लगाया।

लखनऊ (Shah Times) हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत पर कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे भारत के कश्मीर और देर रात लखनऊ में भी प्रदर्शन हुआ। यहां कुछ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आये और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की।

लोगों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन

मारे गए आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्‍लाह के विरोध में लखनऊ में आधी रात दुकानें बंद कर दी गईं। शिया समुदाय के लोग सड़कों पर उतकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में तीन दिनों तक दुकानें बंद कर शोक मनाने का ऐलान किया है। वहीं, सुल्‍तानपुर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिया लोग कर रहे हैं प्रदर्शन

आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह का प्रमुख नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में लखनऊ के इमामबाड़ा पर हजारों मुसलमान एकत्रित हो गए। इस दौरान लखनऊ में इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं नसरल्‍लाह की मौत के विरोध में लखनऊ में विशेष समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर काला झंडा भी लगाया।

कैंडल मार्च निकाला

शिया मुसलमानों ने छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमामबाड़ा तक कैंडल मार्च भी निकाला। इस दौरान लोगों के हाथों में नसरल्‍लाह की तस्‍वीर लेकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इजरायली प्रधानमंत्री का पोस्‍टर भी जलाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नसरल्‍लाह की मौत पर अफसोस जताया।

सुलतानपुर में भी प्रदर्शन हुआ

सुल्‍तानपुर में भी नसरल्‍लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई। यहां बड़ी संख्‍या में लोग प्रदर्शन करते हुए नसरल्‍लाह जिंदाबाद और आग लगा दो, अमेरिका को आग लगा दो के नारे लगाए। अल्‍पसंख्‍यक अधिवक्‍ता कल्‍याण ट्रस्‍ट के एमएच खान ने बताया कि जुल्‍म के खिलाफ ये एहतेजाज हो रहा है। इजरायल और अमेरिका लोगों को बर्बाद कर रहा है।

यह बोले शिया समुदाय के लोग

शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि नसरुल्लाह इजराइल के रास्ते का रोड़ा थे। इजराइल ने बेगुनाहों का खून बहाने के लिए नसरुल्लाह की हत्या की। नसरल्लाह की मौत हमारे लिए अफसोस जनक है। 3 दिन तक हम लोग शांति पूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करवा रहे हैं। 3 दिन तक बड़े इमामबाड़ा से लेकर छोटे इमाम बाड़ा तक 300 दुकानें बंद रहेंगी। हमारी भावनाओं से बढ़कर कारोबार नहीं है। हम सच का साथ देने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here