मेरठ। कई राज्यों में पशु तस्करी करने वाले तथा पुलिस मुठभेड़ के दौरान कोकराझार असम में लगभग 20 अप्रैल 2022 को असम पुलिस ने अकबर बंजारा को मुठभेड़ के दौरान मारा गिराय था। बीते 13 महीने में अकबर बंजारा, सलमान बंजारा की संपत्तियों पर लगातार प्रशासनिक अफसरों व पुलिस द्वारा लगातार पुलिसिया हंटर चल रहा है।
बुधवार को मेरठ के फलावदा की महलका पुलिस चौकी क्षेत्र में नायब तहसीलदार सरधना तहसील, सीओ सरधना अभिषेक कुमार पटेल, सीओ मवाना आशीष कुमार शर्मा, बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा, महलका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार आदि ने फलावदा सकौती टांडा मार्ग पर स्थित जैन इंटर कॉलेज के पास कुख्यात बदमाशों की लगभग 18 बीघा बेशकीमती जमीन पर पहुंचकर संबंधित लेखपाल द्वारा जानकारी करने के बाद जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा के द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद दौराला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम महलका में लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत की 18 बीघा जमीन को जब्त करते हुए माईक द्वारा आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को बताते हुए पुलिस द्वारा अकबर बंजारा के भाई शमीम बंजारा पुत्र पीरु बंजारा की 3.5940 हैक्टेयर में से 1.1815 हैक्टेयर जमीन खसरा नंबर 230 147/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अकबर बंजारा के भाई शमीम बंजारा की जमीन को कुर्क किया गया।
उक्त जमीन को गांव के ही एक किसान परिवार को बटाई पर दी गई थी। उक्त जमीन पर गेंदा, भिंडी, ज्वार बाजरा इत्यादि की फ़सल खड़ी हुई है। खेत में कुर्की का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया है।