कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का ऐलान किया तो साथ ही यह भी कहा कि प्रियंका गांधी अब वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी।
~NASIR RANA
New Delhi,(Shah Times ) । कांग्रेस ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे। सोमवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने की भी बात कही।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। वहीं उन्होंने उनके वायनाड सीट छोड़ने की घोषणा तो की ही साथ ही यह भी कहा कि, प्रियंका गांधी अब वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी।
इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के एक पुराने स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। इस तरह कांग्रेस ने एक ही दिन में दो बड़ी घोषणाएं की हैं। एक तो राहुल का कि वह रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे और दूसरा कि कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वायनाड के उपचुनाव के जरिए अपनी राजनीतिक करी का पहला चुनाव लड़ेंगे अभी तक वह है उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रही और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव है।
जैसा कि पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे क्योंकि आने वाले वक्त में भी कांग्रेस चाहती है कि वह उत्तर प्रदेश में अपना आधार और जन आधार मजबूत करें इस रणनीति के तहत ही राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट छोड़ने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस में समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया एयरलाइंस के जरिए उत्तर प्रदेश में 6 सिम जीतकर एक बार फिर अपनी सियासी जमीन उत्तर प्रदेश में तलाश की है।