प्रधानमंत्री ने दिल्ली में की परिवर्तन रैली, साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना

नई दिल्ली (Shah Times): जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में वार-पलटवार बढ़ता जा रहा है। आज प्रधानमंत्री ने फिर से दिल्ली की आप सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

परियोजनाओं का किया उद्घाटन

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी क्रम में पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है। अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं। उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

आपदा करार दिया

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली ने पिछले 10 साल में जो राज्य सरकार देखी है वो किसी ‘आपदा’ से कम नहीं है। दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’।

दिल्ली वालों को दिया बढ़ा भरोसा

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों को बीजेपी पर भरोसा है। देश ने भी तीसरी बार बीजेपी को मौका दिया। हमें विश्वास है कि दिल्ली में कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं सभी उम्मीदवारों से कहूंगा कि ये दिल्ली का दिल जीतने का स्वर्णिम अवसर है। खूब मेहनत करिए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कराइए।

परिवर्तन रैली का किया आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी ने परिवर्तन रैली में कहा कि हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे, दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है जो दुनिया के लिए अर्बन डवलपमेंट का मॉडल बने, ये तभी हो सकता है जब दिल्ली में केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार काम करे। जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, दिल्ली की परवाह न हो वो दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here