प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन पहुंची रेशू विहार, किया प्याऊ का शुभारंभ

0
171
Jashoda Ben shahtimesnews
Jashoda Ben shahtimesnews



जशोदा बेन धर्मपत्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रातः 4 बजे मुजफ्फरनगर रेशू विहार सत्यप्रकाश रेशू के निवास पर पहुंची।



मुजफ्फरनगर,(Shah Times) । जशोदा बेन धर्मपत्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रातः 4 बजे मुजफ्फरनगर रेशू विहार सत्यप्रकाश रेशू के निवास पर पहुंची। रेशू चौक पर उन्होने आमजनों के लिए शीतल जल के प्याऊ का शुभारंभ अपने कर कमलो से किया। जिससे प्यासो की प्यास बुझ जाएगी।

अहमदाबाद से हरिद्वार जाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन प्रातः 4 बजे अपने परिवार व सुरक्षाकर्मियो की साथ रेशू विहार, रेशू चौक स्थित सत्यप्रकाश रेशू के निवास पर पहुंची। यहां उन्होनें देशहित की अनेकों बाते रेशू परिवार के साथ की। साथ ही रेशू परिवार द्वारा रेशू चौक पर आम व खास लोगो के लिए निःशुल्क शीतल जल की प्याऊ का पूजा करके शुभारंभ भी किया।

पूजा के बाद प्याऊ का पहला शीतल जल जशोदा बेन ने अपने कर कमलों से तुलसी माता को मिष्ठान की साथ समर्पित किया और भोग का प्रसाद भगवान शिव के वाहन नादिया को खिलाया गया। जिससे रेशू चौक पर हजारो की संख्या में प्रतिदिन आमजन तपती धूप से अपनी प्यास बुझा सके। इस तेज धूप में शीतल जल की हर प्यासे व्यक्ति को जरूरत होती है। उसी प्यास को ध्यान में रखते हुए समर्पित युवा समिति की प्ररेणा से रेशू परिवार ने शीतल जल के प्याऊ का शुभारंभ जशोदा बेन धर्मपत्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो से कराया।

इससे पहले भी जशोदा बेन रेशू परिवार के निवेदन पर हरिद्वार, ऋषिकेश, शुकतीर्थ, संभलहेडा आदि स्थानों पर आ चुकी है। जो उनकी छः दिन की तीर्थ यात्रा थी। उस समय भी उन्होने रेशू परिवार में रात्रि निवास किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भगवान का धन्यवाद किया। साथ ही भारत के विश्व महाशक्ति बनने की प्रार्थना भी की। नरेंद्र मोदी के पहली व दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भी जशोदा बेन हरिद्वार आई थी।

उनकी साथ उनके भाई अशोक मोदी, भाभी यशोदा बेन मोदी उनके ड्राइवर व सुरक्षाकर्मी सड़क मार्ग से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंचे।

जशोदा बेन को रेशू विहार पहुंचने पर मुजफ्फरनगर की जनता की ओर से अंग वस्त्र पहनाया गया साथ ही मुजफ्फरनगर का गुड़ – शक्कर भेंट किया गया।

इस अवसर पर रेशू परिवार की साधना गर्ग, शैल गर्ग, शोभित गर्ग, वर्षिका गर्ग, मोहित गर्ग, मनीष भारती, नैनसी गर्ग, बबलू अग्रवाल, लोकेश पंडित, रविकांत अग्रवाल, विजय गोस्वामी, समर्पित युवा टीम के अमित पटपटिया, संजीव अरोरा, अजय रहेजा, हरीश अरोरा आदि की साथ प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी जशोदा बेन ने अनेकों विषयो पर घर परिवार की खुलकर बाते की। जशोदा बेन का रेशू परिवार से बहुत घनिष्ठ का पारिवारिक रिश्ता है। जिसे दोनो परिवार सकुशल निभाते है। यही कारण है कि पूरी तरह अपने व्यक्तिगत तीर्थ यात्रा को गोपनीय रखते हुए जशोदा बेन केवल रेशू परिवार ही रूकी। ये उनकी व्यक्तिगत आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा है।

इससे पूर्व जब वे सपरिवार मुजफ्फरनगर आई थी तो उनकी तीर्थ यात्रा सार्वजनिक थी। उस सार्वजनिक यात्रा में जशोदा बेन अनेको लोगो से मिली थी। साथ ही शुकतीर्थ, संभलहेडा आदि स्थानों पर भगवान की प्रार्थना व सन्तो के आर्शीवाद के लिए गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here