प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की “आधिकारिक राजकीय यात्रा” पर रवाना

भारत से सबसे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए थे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली से अपने तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह उनकी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। वो अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है।

भारत से सबसे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए थे। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले सात अमेरिकी दौरों की तुलना में यह राजकीय यात्रा खास है। इस दौरान वे 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ डिनर भी।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे

अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत-अमेरिका के बीच गहरे संबंध हैं और हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी लगातार बढ़ी है। अमेरिका गुड्स एंड सर्विसेज में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। इसके अलावा, साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और डिफेंस के क्षेत्र में भी हम सहयोगी हैं। दोनों देश इंडो-पैसेफिक को फ्री और ओपन बनाने की तरफ भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन और दूसरे US लीडर्स के साथ मेरी बातचीत दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल रिलेशन को और आगे लेकर जाएगी। मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी और आजादी के मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी। हम वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एक साथ मजबूती से खड़े हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here