इमरान खान का राजनीतिक करियर खत्म करने की तैयारी

इस्लामाबादपाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता पर सेना के प्रभाव के चलते वहां की राजनीति में कभी भी, कुछ भी हो सकता है। अब एक बार फिर कुछ ऐसी पटकथा लिखी जा रही है जो पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम और पाकिस्तानी सेना के निशाने पर चल रहे इमरान खान (Imran Khan) के राजनीतिक करियर को पूरी तरह से खत्म कर सकती है। दरअसल हाल के समय में पीटीआई (PTI) के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

अब खबर आ रही है कि पीटीआई छोड़ने वाले नेता जल्द ही अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं। एक समय इमरान खान के करीबी रहे जहांगीर खान तरीन, पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं के समूह का नेतृत्व कर रहे हैं और माना जा रहा है कि नई पार्टी के एलान के बाद तरीन ही इसके नए अध्यक्ष बन सकते हैं नई पार्टी का नाम इश्तेकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (IPP) हो सकता है।

बता दें कि जहांगीर तरीन भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में पीटीआई से इस्तीपफा दिया है। पीटीआई के 100 से ज्यादा नेताओं और विधायकों-सांसदों ने बुधवार को जहांगीर खान तरीन के साथ हाथ मिला लिया। अक्टूबर में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में नई पार्टी मैदान में अपने उम्मीदवार उतार सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह इमरान खान के बिना वाली नई पीटीआई होगी, जिसकी कमान इमरान खान के बजाय जहांगीर खान तरीन के हाथ में होगी।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि जहांगीर खान तरीन को सेना का समर्थन हासिल है और संभव है कि आगामी चुनाव में यह पार्टी सत्ता में हिस्सेदारी भी हासिल कर ले। पीटीआई की पूर्व नेता और अब आईपीपी का हिस्सा बन चुकीं वरिष्ठ राजनेता फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि इस सब के लिए इमरान खान जिम्मेदार हैं। इमरान खान के सेना विरोधी एजेंडे के चलते 9 मई की हिंसा हुई। इमरान ने राजनीतिक विरोधियों को निशाने पर लेने के बजाय सेना पर निशाना साध और अब उसकी कीमत चुका रहे हैं। अधिकतर नेता जहांगीर खान तरीन के साथ आ चुके हैं और अब कोई भी इमरान खान के साथ नहीं रहना चाहता। अवान ने कहा कि पीटीआई अब बीती बात हो चुकी है।

बता दें कि बीते दिनों इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पीटीआई समर्थकों ने कई सैन्य ठिकानों समेत जगह-जगह हमले किए। इसके बाद सेना ने पीटीआई समर्थकों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं को जेल में डाल दिया। इसके बाद पीटीआई के नेताओं के इस्तीफों की झड़ी लग गई। अब पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं के नई पार्टी बनाने की खबर एक तरह से इमरान खान के राजनीतिक करियर को खत्म करने की तैयारी लग रही है।
International, Politics, Pakistan PTI, Imran Khan,Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here