मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज माइनिंग (Mission Raniganj) इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के जीवन से प्रेरित है। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जो सभी के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करेगा। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशनरानीगंज (Mission Raniganj) के साथ भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखें।
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का निर्माण विशू भगनानी (vashu bhagnani), जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर किया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फिल्म मिशन रानीगंज को टीनू देसाई ने निर्देशित किया है।इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।’मिशन रानीगंज’ 06 अक्टूबर को रिलीज होगी।