जियो सिनेमा द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि जियो सिनेमा की टीम फेक वीडियो बनाने वाले की तलाश में है। बिग बॉस ओटीटी की छवि खराब करने के आरोप में उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।
~Neelam Saini
(शाह टाइम्स)। पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3 एक बार फिर विवादों के घेरे में है। शो में हो रहे लगातार लड़ाई झगड़ों के चलते विवाद बना हुआ है।इसी बीच शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
अश्लील’ वायरल वीडियो के मामले पर मेकर्स ने मंगलवार को जवाब दिया। दरअसल, बिग बॉस के घर से यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बता दे कि वीडियो वायरल होने के बाद शिव सेना नेता और पार्टी प्रवक्ता डॉ मनीषा कांयंदे ने बिग बॉस के मेकर्स पर अश्लील कंटेंट परोसने के आरोप लगाते हुए लीगल एक्शन लिए जाने की मांग की थी। विवादों के बीच जियो सिनेमा द्वारा ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें मेकर्स ने शो पर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में आए जियो सिनेमा के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है, जियो सिनेमा एप्प स्ट्रीम होने वाले हर तरह के कंटेंट पर क्वालिटी के मद्देनजर बारीकी से नजर रखता है, इसके लिए स्ट्रिक्ट प्रोग्रामिंग स्टेंडर्ड और गाइडलाइन हैं। बिग बॉस ओटीटी, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है, उसमें इस तरह का कोई कंटेंट नहीं है। जो अश्लील कंटेंट वाली वीडियो क्लिप सर्कुलेट की जा रही है, उसमें कांट-छांट की गई है, जो फेक है। हम जियो सिनेमा की अखंडता और दर्शकों के भरोसे की रक्षा करते हैं। इस तरह की फर्जी वीडियो का आना बेहद चिंता का विषय है।
फेक वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई
जियो सिनेमा द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि जियो सिनेमा की टीम फेक वीडियो बनाने वाले की तलाश में है। बिग बॉस ओटीटी की छवि खराब करने के आरोप में उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।
कई कारणों से विवादों में है शो
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी की तीसरा सीजन विवादों से घिरा हुआ है। कुछ समय पहले ही अरमान मलिक ने पत्नी कृतिका पर आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में विशाल को थप्पड़ मारा था। शो के अहम नियम का उल्लंघन करने पर भी अरमान को शो से नहीं निकाला गया, ऐसे में शो के फैंस मेकर्स पर भेदभाव करने के आरोप लगा रहे हैं।
कंटेस्टेंट शो में नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां
शो की एक्स कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने एक व्लॉग में बताया है कि वीकेंड का वार एपिसोड में विशाल के खिलाफ बोलने पर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
साथ ही शो में कई बार टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को धक्का-मुक्की करते देखा जा चुका है। साथ ही स्ट्रीम हुए कई एपिसोड में रणवीर शोरी को खुलेआम सिगरेट पीते देखा जा चुका है, हालांकि उनके खिलाफ कभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।