टनकपुर,(शाह टाइम्स) । चंपावत में हुए बबीता हत्याकांड का पुलिस ने 5 घंटे के भीतर किया खुलासा , कथावाचक प्रेमी निकला कातिल प्रेमिका के दुपट्टे से गला दबा कर दी थी हत्या पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
चंपावत के चौकी गांव की बबीता को शादी के लिए अपने प्रेमी पर दबाव बनाना पड़ा भारी इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी प्रेमी ने उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी चंपावत पुलिस ने बबीता हत्याकांड का 5 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी गौरव पांडे कथावाचक को गिरफ्तार कर लिया है ।
एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया किचौकी गांव की युवती बबीता D/O सुरेश राम का सल्ला निवासी कथावाचक गौरव पांडे S/O फरेनड्र पांडे से पिछले 8 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन गौरव पांडे ने 3 माह पूर्व किसी अन्य लड़की से शादी कर ली इसके बाद से ही युवती और गौरव के बीच अनबन शुरू हो गई एसपी पींचा ने कहा बबीता के द्वारा गौरव पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तथा बार-बार गौरव को फोन किया जाने लगा जिस कारण उसका वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होने लग गया था।
कुल मिलाकर बबीता को अपने प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी पुलिस टीम में सीओ बिपिन चंद्र पंत , एसएचओ योगेश उपाध्याय, एसआई पिंकी धामी , एसआई ललित पांडे, एएसआई दिनेश चंद्र उपाध्याय ,कांस्टेबल महिमन कुमार, मनोज वेरी, जीवनसौन,दुर्गा नाथ, अशोक वर्मा ,विनोद जोशी, महेश मेहता, जीवन कुमार, आदि शामिल रहे।
~ आबिद सिद्दीकी टनकपुर
Champawat police , Gaurav Pandey, , Babita murder case ,SP Champawat Devendra Pincha, Shah Times ,शाह टाइम्स