एसडीएम सदर एवं सीओ नई मंडी के नेतुत्व में छापेमारी की
मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आज शहर के ओयो होटलों (Oyo Hotels) में मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने एसडीएम सदर (SDM Sadar) एवं सीओ नई मंडी (CO New Mandi) के नेतुत्व में छापेमारी की जिससे ए टू जेड (A to Z) पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तकरीबन 10 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर एवं सीओ नई मंडी (CO New Mandi) ने ए टू जेड (A to Z) पर ओयो होटल (Oyo Hotel) पर छापेमारी की तो वहां तकरीबन 10 जोड़े अधिकारियों को मौजूद मिले। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया ।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एसडीएम सदर परमानंद झा (Parmanand Jha) ने बताया कि नई मंडी New Mandi) क्षेत्र के ए टू जेड (A to Z) रोड पर ओयो होटल (Oyo Hotel) में गलत गतिविधि की शिकायत मिल रही थी। सोमवार दोपहर में उन्होंने सीओ मंडी हेमंत कुमार (Hemant Kumar) व मंडी पुलिस को साथ लेकर ओयो होटल पर छापेमारी की तो वहां पर कई प्रेमी जोड़े मौजूद मिले। इनमें दो जोड़े छात्र-छात्रा थी। उन्होंने बताया कि सभी से पूछताछ की गई और बाद में चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने ने बताया कि पूरे मामले में सीओ मंडी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।